Principal's Message



रामपुर जनपद के ग्रामीण अंचल की बिलासपुर तहसील में स्थित श्री गुरु तेगबहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर वह चैतन्य- चैत्य है, जहां विद्यार्थी और शिक्षक सब एक दूसरे के अद्वितीय व्यवहार और चरित्र के अनुगामी और अनुकर्ता हैं।हमारा राजकीय महाविद्यालय मात्र ईंट और गारे की निर्जीव इमारत भर नहीं है बल्कि जीवन जागरण का एक रश्मि पुष्प है। मैं छात्र-छात्राओं का ध्यान गीता की एक पंक्ति 'श्रद्धावान् लभते ज्ञानम्------ ' की ओर आकर्षित कराते हुए उन्हें संदेश देना चाहता हूँ कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में, जब सम्पूर्ण विश्व तीव्रता से एक वैश्वीकृत ग्राम का रूप धारण करता जा रहा है जिसके फलस्वरूप वर्तमान परिस्थितियों ने मानव समाज के सम्मुख अनेक चुनौतियों को उत्पन्न किया है। इन चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में जब तक आप अपने अंदर अपने माता पिता, गुरुजनों और समाज की परंपराओं के प्रति श्रद्धा की भावना, परिश्रम करने में पूर्ण विश्वास एवं धैर्य धारण नहीं करेंगे तब तक सफलता से आपका साक्षात्कार कठिन होगा। यह महाविद्यालय नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों के प्रति सजग एवं क्रियाशील हैं।

शुभकामनाओं सहित
डॉ नीत बिहारी लाल
(प्राचार्य)


ABOUT US

SGTBS GOVT. DEGREE COLLEGE, BILASPUR,
Rampur - (UP) India
E-mail:gdcbilaspur2011@gmail.com
Website : SGTBSGOVTDEGREECOLLEGEBILASPUR.COM